हेलो दोस्तों आप सब कैसे हैं। आशा करता हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे दोस्तों अगर आपको blogging करते हुए 1 से 3 साल हो गए हैं और आपकी earning नहीं हो रही तो आपको क्या करना चाहिए ? इस आर्टिकल में मेरे साथ बने रहिये मै आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की आप क्या कर सकते हैं जिससे आपको कुछ income शुरू हो जाए।
आप ब्लॉग से क्यों नहीं कमा पा रहे ?
दोस्तों आप अपने ब्लॉग से इसलिए नहीं कमा पा रहे होंगे क्यू की आप को कुछ ऐसा नहीं पता जो उन bloggers को पता है जो अपने ब्लॉग से अच्छी खासी income कर रहे हैं।

ये कारण हो सकते हैं
- आपको ब्लॉग्गिंग की सही knowledge नहीं है।
- आपके पास कोई strategy नहीं है।
- आप backlinks नहीं बना रहे।
- आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत काम है।
- आप गलत ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं।
- आपके आर्टिकल्स की क्वालिटी बहुत कम है।
कारण बहुत से हो सकते हैं लेकिन आपको ये समझना होगा की Blogging एक बिज़नेस है और आप blogging से अच्छे पैसे बना सकते हैं। अब ये कैसे हो सकता है आप blogging से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग से कमाने के लिए सबसे आपको ये पता करना होगा की आपकी प्रॉब्लम क्या है आपको ट्रैफिक क्यों नहीं आ रहा उस कमी को पकड़ कर पहले ठीक करें। जबतक आप उस कमी को सही नहीं करेंगे आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा। अगर आपकी केटेगरी में बहुत competition है तो आपको ये देखना है की जो ब्लॉग आपकी केटेगरी में टॉप ब्लॉग है वो क्या करता है , किस तरह के आर्टिकल्स बना रहा है।
कहाँ कहाँ से बैकलिंक्स मिले हैं उस वेबसाइट को, आप फ्री मे भी backlinks चेक क्र सकते हैं। बस Google में जाके FREE Backlink Checker सर्च कीजिये आपको बहुत से फ्री टूल्स मिल जाएंगे। उनकी लिंक्स चेक कीजिये और अपनी वेबसाइट के लिए भी उसी तरह के backlinks बनाइये। इससे आपके blog की बहुत फ़ायदा मिलेगा।
अगर आप सस्ते में सभी टूल्स को उसे करना चाहते हैं तो आप इस Tool का मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं इंडिया में ज्यादातर यही टूल इस्तेमाल करते हैं टेंशन मत लीजिये ये टूल सेफ ह उसे के लिए. आप सस्ते मैं सभी Premium टूल्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
और इस चीज़ का ध्यान रखिये की आपको थोड़ा बहुत तो इन्वेस्ट करना पड़ेगा अगर आप इन्वेस्ट नहीं करेंगे अपन बिज़नेस पर तो आपको results नहीं आएंगे और आप ऐसे ही परेशान रहेंगे।
अगर आपको ब्लॉग्गिंग की नॉलेज नहीं है तो आप मेरी ये पूरी प्लेलिस्ट देख सकते हैं blogging के ऊपर।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको अपने Blog से अच्छा पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर ढेर सारा traffic लाना पड़ेगा जो की अगर आप सही तरीके से काम करते हो तो वो लाना बहुत बड़ी बात नहीं है।
ब्लॉग से आप बहुत तरीके से कमा सकते हो:
1 . Adsense से

आपके blog पर अगर अच्छा ट्रैफिक आता है तो Adsense की AD लगा के बहुत अच्छी इनकम क्र सकते हैं। लेकिन आजकल Adsense का approval लेना इतना आसान नहीं है। आप ये ध्यान रखिये की जब तक आपकी वेबसाइट पर रोज 100 – 200 visitors आने लग जाए तब ही आप Adsense के लिए apply करें।
Adsense approve हो जाने के बाद आपको अपनी वेबसाइट पर और ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाये इसपर ध्यान देना चाहिए। Blogging से इनकम तभी होगी जब आप इसे अपना बिज़नेस समझेंगे। अगर आपका ब्लॉग इंग्लिश में है तो Adsense से अच्छी इनकम हो सकती है। हिंदी blogs पर इतनी अच्छी इनकम नहीं होती।
2 . Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। आप अपने ब्लॉग पर Amazon का एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं उसके लिए भी आपको Amazon Associates का अकाउंट बनाना पड़ेगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको ये देखना है की किस तरह का product आप अपने blog पर बेच सकते हो।
उसके लिए आपको अलग अलग प्रोडक्ट्स टेस्ट करने पड़ेगे की किस प्रोडक्ट की सेल अच्छी हो रही तो आपको वही प्रोडक्ट प्रमोट करना है। सही प्रोडक्ट प्रमोट न करना से भी सेल नहीं आती और आप दुखी हो जाते हैं।
आप और बहुत से एफिलिएट नेटवर्क्स को join कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखिये कि बहुत से affiliate networks आपको हिंदी वेबसाइट के लिए अप्रूवल नहीं देते उसके लिए आपके पास एक इंग्लिश वेबसाइट होनी चाहिए जिससे आप अप्रूवल लेके आप उस लिंक को किसी भी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं। आप Impact affiliate network को ज्वाइन कर सकते हैं काफी पॉपुलर और अप्रूवल देने में भी आसान रहता है।
3. Sponsorships

Sponsorship एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छा पैसा कमाने में सफल होते हैं लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं होता की कोन सा ब्रांड हमारे साथ काम करेगा या नहीं। अगर किसी ब्रांड को लगता है की उसको आपसे कुछ फायदा है तब ही वो आपको sponsorship देते हैं।
आपको अपनी website पर quality traffic लाने की कोशिश करनी चाहिए brands तो दौड़े दौड़े आएंगे। आज के टाइम में स्पोंसर्स की कोई कमी नहीं ह लगभग सभी ब्रांड्स अच्छा पैसा देते हैं अगर आपके पास रीच है।
ब्रांड्स को गूगल एड्स और फेसबुक एड्स में ज्यादा पैसा लगता है और अच्छे रिजल्ट्स भी नहीं मिलते इसलिए ब्रांड्स bloggers और youtubers से अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवाते हैं और अच्छी सेल लेके आते हैं। Youtube channels का भी बहुत अच्छा स्कोप है आप यूट्यूब और ब्लॉग दोनों जगह काम करके अपनी इनकम को डबल कर सकते हैं।
आपको पता है अगर अपने किसी ब्रांड के साथ पहले कभी काम किया है तो आप उनको और काम के लिए पूछ सकते हैं जिसको हम follow up कहते हैं इससे भी बहुत बार आपको दुबारा काम मिल जाता है इसलिए मै एक लिस्ट बना लेता हूँ किस किस ब्रांड के साथ मैंने काम किया था और कितना पैसा charge किया था।
ये बेस्ट method है अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का। ये 3 मेथड आपको ज़रूर इस्तेमाल में लाने चाहिए इससे आपकी earning बढ़ेगी और आप कुछ पैसा दुबारा से reinvest कर पाएंगे अपनी website की growth में।
आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा आप अपने सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
बहुत अच्छी जानकारी अमित भाई
Thank you.
भाई मेरे ब्लॉग का सबकुछ अच्छा है ,बस Backlink नही बन पा रही है |ईमेल करने के कोई रिप्लाई ही नही करता है ,तो कोई लिंक के लिए पैसे मांगता है |क्या आप बता सकते है ,आप कैसे लिंक बनाते है ?
Ap mix links bnaiye profile links, forum links, comment links isse bhi traffic me help milti h
Very Nice Information I Like it thank you sir you are great information.
Thank you.
thank you so much for information
My please brother.
Aapne bahut achha post likha hai..
Aaj kal blogging bahut famous hain…
Blogging se paise kamana bhi asan hai..
Sabse pahle achhe se sikhna jaruri hai
Thank you.