दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसे Youtube Channels के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपको देखने चाहिए। इन यूट्यूब चैनल्स से आपको बहुत कुछ सीखने और जानने को मिलेगा।
दोस्तों Youtube से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं वो भी बिलकुल free में आपको कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन हम सब फ्री की knowledge की value नहीं करते। लेकिन क्या आपको पता है यूट्यूब से ऐसी चीज़े सीख सकते हो जो आपको Paid Courses में भी नहीं मिलती।
Best Youtube Channels
1. HarshVardhan Jain
इस यूट्यूब चैनल से आपको बहुत ज्यादा motivation मिलेगा और ज़िन्दगी में कुछ करने क लिए प्रेरणा मिलेगी। मैं काफी दिनों से इस चैनल को देख रहा हूँ और मैंने इस चैनल से सीखा की पैसे कैसे बचाएं और अपनी Wealth कैसे बढाए और आपको अपनी Net Worth के बारे में पता होना चाहिए।
आप सब भी इस चैनल को visit करिये और इनकी मोटिवेशनल videos से कुछ सीखिए।
2. Code With Harry
दोस्तों अगर आप coding और programming language के बारे में जानना चाहते हैं तो CodeWithHarry बेस्ट चैनल है आप हिंदी में coding सीख सकते हैं और इस Skill को सीख करके Internet से पैसे कमा सकते हैं।
आप Freelancing websites पर रजिस्टर करके विदेशी clients से बहुत अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
आप Java, HTML, WordPress, C++, Node Js जैसी languages आसान हिंदी भाषा में सीख सकते हैं।
3. Invest Mindset
इस youtube channel से आप Investing क बारे में सीख सकते हैं। आप पैसे से कैसे और पैसा कमा सकते हैं ये आप इस चैनल से सीख सकते हैं। इस चैनल पर आपको stocks, mutual funds और share market में कैसे इन्वेस्ट करना है इन सब से रिलेटेड videos मिल जाएंगी।
मैंने काफी कुछ सीखा है इस चैनल से तो आप भी बहुत कुछ सीखिए और अपनी जिंदगी में investing का महत्व समझिये। आप सब Upstox से अपनी इन्वेस्टिंग journey शुरू कर सकते हैं।
4. YeBook
Yebook एक book summary Youtube channel है आप इस चैनल से बुक्स की समरी जान सकते हैं। अगर आपको किताबे पढ़ना अच्छा लगता है और आप किसी कारणवश किताबें नहीं पढ़ पा रहे हैं तो ये चैनल आपके लिए बहुत ज्यादा important साबित हो सकता है।
इस चैनल पर आपको 5-10 मिनट में पूरी किताब की knowledge मिल जाएगी और आप उस नॉलेज को अपनी रियल जिंदगी में उतार सकते हैं और एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।
5. Jeet Fix
ये Youtube channel एक selfhelp यूट्यूब चैनल है जहाँ से आप मोटिवेशनल और inspirational वीडियोस देख सकते हैं। इस चैनल को काफी लोगो ने पसंद किया है और इस चैनल की मदद से आप खुद की मदद कर सकते हैं और positive रहते हुए अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों ये कुछ ऐसे 5 HIndi Youtube channels थे जो आपको फॉलो करने चाहिए और हर चैनल से आप बहुत कुछ सीख के सफल बन सकते हैं। और दोस्तों मैंने भी एक वीडियो अपने चैनल पर बनाया ह आप उसे भी देख सकते हैं उसमे मैंने 10 यूट्यूब चैनल्स के बारे में बताया है जिसमे में पहले 5 हिंदी यूट्यूब चैनल हैं और आखिरी 5 English चैनल्स हैं जो आपको देखना चाहिए।
आप ये नीचे दी गयी वीडियो को देखिये :
दोस्तों ये सभी यूट्यूब चैनल्स आपको कैसे लगे आप कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करिये।
Nice 👍👍 blog Amit bhai
Maine is 5 YouTube channel me se 1 ko janta tha lekin aap ke blog ke karan mai aur achche YouTube channels ko jan paya
Thank you once again Amit bhai
Thank you apko content accha laga.
बहुत बहुत आभारी हु आपका की आपने अच्छे पोस्ट लिखे है | मैं आपको बहुत फॉलो करता हु | कृपया इस पर भी पोस्ट लिखे की YouTube से पैसे कैसे कमाए | धनियावद