आज के इस लेख में हम आपको Top 5 Best Web Hosting Companies in India 2022 के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आप भी ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं और कंफ्यूज है; कि कौन सी Web Hosting का चयन करें; तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है।
इस लेख में हमने शुरुआती Bloggers के लिए Best Web Hosting Companies का चयन; बजट के अनुकूल, सर्वश्रेष्ठ गति और प्रदर्शन, सर्वश्रेष्ठ Uptime, सर्वश्रेष्ठ कस्टमर सपोर्ट, आदि को ध्यान में रखकर किया है, जो इन Web Hosting सेवा प्रदाताओं को अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहतर बनाती हैं।
Top 5 Best Web Hosting Companies in India 2022
यहां पर हमने उन Top 5 Best Web Hosting Companies in India की लिस्ट प्रदान की है, जो एक शुरुआती ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छी है, और इनका Shared Hosting वाला प्लान ज्यादा महंगा भी नहीं आता है, जिससे कोई भी अगर Blog शुरू करना चाहता है तो काफी सस्ते में इन कंपनियों के माध्यम से Web Hosting खरीद सकता है।
इसके अलावा भी बहुत ही अच्छी Web Hosting कंपनियां होती है, लेकिन हमने सिर्फ उन कंपनियों का चयन किया है; जिनकी Web Hosting सेवा सबसे अच्छी है।
1. Hostinger
Top 5 Best Web Hosting Companies in India की हमारी लिस्ट में सबसे पहला नंबर hostinger का आता है, क्योंकि यह कंपनी सुरक्षित और उपयोग करने में आसान होस्टिंग सेवा प्रदान करती है।
Hostinger आपको एक ही क्लिक में WordPress को इंस्टॉल करने की सुविधा प्रदान करता है, और इसके अलावा आप इसमें बहुत ही आसानी से अपनी पुरानी साइट को माइग्रेट कर सकते हैं; अथवा नई साइट का सेटअप कर सकते हैं।
Hostinger कंपनी का Web Hosting प्लान आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते है।
Hostinger की विशेषताएं:
Hostinger कंपनी की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं, जिसके कारण हमने अपनी लिस्ट में इसको प्रथम स्थान दिया है।
- यह अनुकूलित WordPress Web Hosting सेवा प्रदान करती है।
- Hostinger आपको असीमित बैंडविथ के साथ भंडारण क्षमता प्रदान करता है।
- इनके द्वारा प्रदान की जाने वाली Web Hosting सेवा में SSD Storage का उपयोग किया जाता है, जिससे डाटा का भंडारण बहुत ही तेजी के साथ होता है।
- Hostinger के Server सिंगापुर, अमेरिका, नीदरलैंड, लिथुआनिया में मौजूद हैं, इसका मतलब है; कि आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी server का चयन कर सकते हो।
- Hostinger mySQL और PHP का समर्थन करती है।
- ग्राहकों की मदद करने के लिए Hostinger की टीम 24*7 घंटे तैयार रहती है, अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो आप Hostinger की टीम से संपर्क कर सकते हैं।
- Hostinger आपको डाउनटाइम अलर्ट की सुविधा प्रदान करती है, जिसका मतलब है कि जैसे ही आप की वेबसाइट डाउन होती है; यह आपको ईमेल के द्वारा सूचित कर देते हैं।
- Hostinger अपने ग्राहकों को 99.9% uptime की गारंटी देती है, जिसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट लगभग हर समय इंटरनेट से कनेक्ट रहती है।
- अगर आप 1 साल के लिए इनका प्रीमियम प्लान खरीदते हैं तो यह आपको एक मुफ्त डोमेन नेम प्रदान करते हैं।
- इसके अलावा यह आपको फ्री का SSL Certificate भी प्रदान करते हैं, जिसका मतलब है; कि आप की वेबसाइट सिक्योर रहेगी।
- समय-समय पर आप अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं, और अगर आप प्रीमियम प्लान खरीदते हैं, तो यह आपको ऑटोमेटिक बैकअप की सुविधा प्रदान करते हैं।
इसके अलावा Hostinger आपको 30 दिनों के मनी-बैक की गारंटी देती है, जिसका मतलब है, कि अगर आपको इनकी सुविधा पसंद नहीं आती है; तो आप अपना पैसा वापस ले सकते हैं।
इसके अलावा भी Hostinger कंपनी आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है।
Hostinger की कमियां
- अगर आपको SSL Certificate को अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करना है, तो यह काम आपको manually करना पड़ेगा; हालांकि इसके लिए इनका कस्टमर सपोर्ट है, अगर आपको कोई भी समस्या होती है; तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं।
- Single shared plan के लिए आपको Daily बैकअप की सुविधा नहीं मिलती है, इसके लिए आपको इनका उन्नत प्लान खरीदना पड़ेगा।
Hostinger की होस्टिंग खरीदते वक़्त आप TRYOOTECH कूपन कोड इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा discount पा सकते हैं।
2. Bluehost
Best Web Hosting Companies in India की हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bluehost का नाम है, और यह एक प्रसिद्ध Web Hosting सेवा प्रदाता कंपनी है, जो शुरुआती लोगों से लेकर बिजनेस वालें लोगों के लिए भी Web Hosting सेवा प्रदान करती है।
Bluehost आपको Shared hosting से लेकर VPS Hosting, Dedicated Server Hosting, Cloud Hosting आदि सभी प्रकार की सेवा प्रदान करती है।
Bluehost के Web Hosting प्लान को नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हैं।
Bluehost की विशेषताएं
Bluehost भारत के लिए सबसे अच्छी Web Hosting प्रदाता कंपनियों में से एक है, इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं।
- Bluehost सबसे अच्छी Shared Web Hosting कंपनियों में से एक है, जो अपने ग्राहकों को मुफ्त में SSL Certificate प्रदान करती है।
- Bluehost अपने ग्राहकों को खुद का कंट्रोल पैनल प्रदान करती है, जो उपयोग में आसान होता है।
- ब्लूहोस्ट MySQL Database और PHP समर्थित Web Hosting प्रदाता कंपनी है।
- यह अपने ग्राहकों को मुफ्त में तकनीकी सहायता प्रदान करती है, जिससे यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है, जो आपकी टीम की सहायता ले सकते हैं।
- यह आपको 30 दिनों के धनवापसी की गारंटी देती है।
- इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही बढ़िया होता है, यह आपको लाइव चैट के माध्यम से अथवा ई-मेल टिकट और कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं।
- Bluehost की सबसे खास बात यह है कि इसका डाटा सेंटर मुंबई में स्थित है, इसका मतलब है; कि अगर आपके विजिटर्स इंडिया से है, तो आपकी साइट ज्यादा फास्ट तरीके से खुलेगी।
- यह कंपनी आपको 99.9% अपटाइम की गारंटी देती है।
- आपको 1 साल के लिए फ्री में डोमेन नेम प्रदान करती है।
- यह आपको FTP Account और file manager को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है।
इसके अलावा भी इसकी बहुत सारी विशेषताएं हैं, जो इसे भारत के लिए सबसे अच्छी Web Hosting प्रदाता कंपनियों में से एक बनाते हैं।
Bluehost की कमियां
- Window operating system का समर्थन नहीं करती है।
- इसकी एक और समस्या है कि यह महंगी Web Hosting प्रदान करती है, लेकिन फिर भी यह फुल पैसा वसूल Web Hosting कंपनी है।
3. A2 Hosting
Best Web Hosting companies in India कि हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर A2 Hosting का नाम है, जो भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ Web Hosting सेवा प्रदाताओं में से एक है, Windows के साथ साथ Linux आधारित विभूतियों सेवा प्रदान करते हैं।
A2 Hosting अपने ग्राहकों को Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, cloud Hosting सभी प्रकार की होस्टिंग सेवा प्रदान करता है।
A2 Hosting के Web Hosting प्लान को आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।
इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं।
- ग्राहकों को असीमित बैंडविथ और SSD स्टोरेज मिलता है।
- Php, Perl, Python, Laravel आदि के लिए समर्थित है
- फ्री का SSL Certificate मिलता है।
- A2 Hosting आपकी साइट का बैकअप स्वचालित रूप से रखने की सुविधा प्रदान करती है।
- WordPress और Magento के लिए 1-क्लिक इंस्टालेशन
- A2 Hosting आपको फ्री साइट माइग्रेशन की सुविधा प्रदान करती है।
- 20x तेज़ सर्वर, इसका मतलब है कि इनका Server सामान्य के मुकाबले 20 गुना तक अधिक तेज हो सकता है।
- यह आपको speed optimised WordPress की सुविधा प्रदान करते हैं।
- A2 Hosting आपको अन्य कंपनियों की तरह ही 30 दिनों के लिए धनवापसी की गारंटी देती है।
- A2 Hosting अपने ग्राहकों को 24 घंटे/365 दिन लाइव चैट सपोर्ट, फोन कॉल सपोर्ट, ईमेल सपोर्ट की सुविधा प्रदान करती है।
- डाउनटाइम अलर्ट की सुविधा मिलती है।
- A2 Hosting 99.9% Uptime की गारंटी देती है।
- A2 Hosting का भारत के लिए सबसे नजदीक डाटा सेंटर सिंगापुर में है, इसलिए आपको वेबसाइट सेटअप करते समय उसी का चयन करना चाहिए।
A2 Hosting की कमियां
- आन डिमांड बैकअप के लिए भुगतान करना पड़ता है।
- अगर आप इनके उन्नत प्लान लेते हैं, तो वह महंगा पड़ सकता है।
4. Hostgator
हमारी इस Best Web Hosting Companies in India की लिस्ट में चौथा नंबर Hostgator का आता है, Hostgator विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त Web Hosting सेवा प्रदाता कंपनी है।
यह भारत में Shared web hosting, reseller तथा VPS और dedicated web hosting प्रदान करने वाली कंपनियों अग्रणी में से एक है। यह lighting fast server के साथ शक्तिशाली Web Hosting प्रदान करते हैं।
Hostgator के द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्लान को आप दी गई Image में देख सकते हैं।
Hostgator की विशेषताएं
- 99.9% Uptime की गारंटी
- 857 MS की औसत वेबसाइट लोडिंग स्पीड
- आपको औसत पेज लोडिंग स्पीड 1.03 सेकंड मिलता है।
- एक ही क्लिक में WordPress Install करने की सुविधा मिलती है।
- होस्टिंग को मैनेज करने के लिए Cpanel का आसान डैशबोर्ड मिलता है।
- असीमित ईमेल आईडी मिलती है।
- 24 * 7 Hours कस्टमर सपोर्ट प्रदान करती है।
- Hostgator आपको 45 दिनों के लिए धनवापसी की गारंटी देता है, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले कहीं अधिक है।
- यह आपको फ्री में वेबसाइट माइग्रेशन की सुविधा प्रदान करते हैं।
- भारत में इनका डाटा सेंटर मुंबई में स्थापित है, जो कि एक बहुत अच्छी बात है।
- साइट के डाउनटाइम अलर्ट की सुविधा प्रदान करते हैं।
Hostgator की कमियां
- अन्य Web Hosting सेवा प्रदाताओं की तुलना में Monthly Price कहीं अधिक है।
- यह आपको Basic Plan में किसी प्रकार का SSL प्रदान नहीं करते हैं।
- इनका renewal price अन्य कंपनियों के मुकाबले कहीं अधिक है।
5. Bigrock
हमारी इस Best Web Hosting Companies in India की लिस्ट में 5 नंबर पर Bigrock है, यह वर्तमान समय में भारत में चलने वाली सर्वश्रेष्ठ Web Hosting कंपनियों में से एक है, यह कंपनी भारत में excellent website speed के साथ Web Hosting सेवा प्रदान करती है।
इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले Web Hosting प्लान को आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Bigrock की विशेषताएं
- यह कंपनी भारत में 106 MS की औसत स्पीड प्रदान करती है।
- आपको 99.9% Uptime की गारंटी मिलती है।
- यह औसत पेज लोडिंग समय 0.74 सेकंड प्रदान करता है।
- यह web hosting को मैनेज करने के लिए inbuilt Cpanel की सुविधा प्रदान करता है।
- आपको बहुत ही कम कीमत लगभग 99 रुपए से लेकर ₹149 प्रति माह के लिए web hosting सेवा प्रदान करती है।
- अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
- एक ही क्लिक में 300 से अधिक App को इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है।
- एक वेबसाइट के 20gb HDD Space और 100 GB data transfer की सुविधा मिलती है।
- इनके पास भारत में डाटा केंद्रों का सबसे तेज नेटवर्क है।
- Decent page loading speed प्रदान करते हैं।
Bigrock की कमियां
- विश्व स्तर पर 190MS की औसत speed होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए अनुपयुक्त है।
- PHP7 और SSD जैसी आधुनिक तकनीक का implementation नहीं किया गया है।
- SSL-Certified वेबसाइट के लिए कोई सपोर्ट नहीं देते है।
हमारी पसंद Hostinger
हम आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी Best Web Hosting Companies in India में से Hostinger के माध्यम से web hosting खरीदने का सुझाव देते हैं, क्योंकि यह अन्य सभी Web Hosting प्रदाताओं की तुलना में कम पैसे में अधिक सुविधाएं प्रदान करती है।
और आप इस लिंक पर क्लिक करके Hostinger होस्टिंग ले सकते हैं और TRYOOTECH कूपन कोड लगाएंगे तो आपको और ज्यादा discount मिलेगा।
इनके पास litespeed cache technology है, जो आपकी वेबसाइट को एक ही क्लिक में पहले से तेज कर सकती है।
इसके अलावा इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही बढ़िया है, आपको जल्द से जल्द समाधान मिल जाता है। यह अपनी Web Hosting सेवा में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करते हैं।
Conclusion
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट “Best Web Hosting Companies in India” पसंद आया होगा और हमें पूरा विश्वास है, कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।
हमने पूरी रिसर्च के साथ आपकी मदद के लिए यह लेख तैयार किया है; अगर आप Blog बनाना चाहते हैं, तो हमारा सुझाव है; कि आपको आज से ही खुद का Blog शुरू कर देना चाहिए।
आपके बेहतर भविष्य के लिए हमारी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं!
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो; तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, जिससे अन्य लोगों को भी इस लेख से जुड़ी हर एक जानकारी मिल सके।
यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछे हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे धन्यवाद
Thanku so much bhai mene a2hosting se hosting leli thanku bhai again for real information
The list must beb
1. Cloudways – Rocking solid Option
2. Paidboom – Best but less known
3. MilesWeb –
4. Cloudexter – Powered by Google Cloud.
Cloudways will give better TTFB that very important for CWV.