फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको कुछ Best affiliate marketing programs के बारे में बताऊंगा जहां से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले मै आपको बताना चाहता हू की affiliate marketing भी एक ज़रिए है internet से पैसे कमाने का। अगर आपके पास कोई website, blog या फिर कोई Youtube चैनल है तो आप बड़े आराम से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा लोगे।
ये जो affiliate networks मै आपको बताने जा रहा हूं उनको आप English और Hindi दोनों वेब्सीटेस पर promote क्र सकते हैं। आपका समय बर्बाद न करते हुए आपको बताते हैं Best Affiliate Programs in India.
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate Marketing एक marketing प्रोसेस है जहा अगर आप कोई प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको हर सेल पर कुछ कमीशन मिलता है। ये नेटवर्क मार्केटिंग नहीं है। Affiliate Marketing पूरे विश्व में काम में आता है। अगर आपके पास एक अच्छी audience है या followers हैं तो आप आराम से इससे कमाई कर सकते हैं।
बहुत सरे bloggers और Youtubers affiliate से बहुत अच्छी इनकम कर लेते हैं और अगर आप रेगुलर काम करेंगे तो आप भी एक बहुत अच्छी इनकम बना ले जाएंगे।
Best Affiliate Marketing Programs
1. Razorpay Partner Program

Razorpay Affiliate Program से आप हर signup पर Rs.500 कमा सकते हैं। Razorpay एक पेमेंट गेटवे है जहां से आप ऑनलाइन पेमेंट ले या भेज सकते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग पर पेमेंट या बिज़नेस रिलेटेड कंटेंट बनाते हैं तो आप नार्मल लिंक के बजाये अपनी affiliate link प्रमोट क्र सकते हैं।
आपको Razorpay partner वेबसाइट पर जाके Signup करना है और जब वो आपको approve कर देंगे तब आप अपनी लिंक को प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।
2 . Instamojo Partner Program

Instamojo एक इंडियन पेमेंट गेटवे है जहां से आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और अगर आप एक ही यूट्यूब पर हैं ब्लॉगर हैं इंटरनेट कंटेंट क्रिएटर हैं इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है तो आप इंस्टाग्राम को प्रमोट करके इंस्टामोजो को प्रमोट करके लाइफटाइम रिकरिंग इनकम का जरिया बना सकते हैं।
सिर्फ आपको इंस्टामोजो की affiliate लिंक को प्रमोट करना है और जब कोई भी आपकी लिंक से साइन अप करेगा तो आपको कुछ पर्सेंट कमीशन मिलेगी उसकी हर ट्रांजैक्शन पर इसीलिए इंस्टामोजो एक बहुत अच्छा फीलिंग प्रोग्राम हो सकता है इंडिया में जिसको आप अपनी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं।
मैंने अपने यूट्यूब चैनल में नीचे दिए गए वीडियो में बताया है कि किस तरीके से मैंने Instamojo partner program में काफी अच्छा पैसा बनाया है तो आप सब भी partner.instamojo.com पर जाकर साइन अप करें और अपनी अपीलेट लिंक जनरेट करें।
3. EarnKaro

दोस्तों अगर आप सबको Amazon और Flipkart affiliate का अप्रूवल नहीं मिला है तो आप EarnKaro से लिंक बनाकर इन लिंक को प्रमोट करके काफी अच्छा कमीशन बना सकते हैं।
मैं 2 साल से EarnKaro को यूज कर रहा हूं और मैंने यहाँ से काफी अच्छा पैसा कमाया है Earnkaro पर आप Ajio, Shopclues, Mama Earth, Myntra जैसे वेंडर्स के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
यहां बस आपको इस दी गई लिंक पर क्लिक करके साइन अप करना है और अपना अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आपको जो प्रोडक्ट सही लगता है उसकी लिंक जनरेट करनी है और उस लिंक को प्रमोट करना है जैसे ही कोई आपकी Affiliate लिंक से कोई सेल जनरेट होगी तो आपको कुछ पर्सेंट कमीशन आपके अकाउंट में दिखने लग जाएगी और यहां पर यह चीज बहुत ही अच्छी है कि आपके अकाउंट में अगर ₹10 earning हो जाती है तो आप मिनिमम ₹10 को भी अपने Bank अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
EarnKaro एक बहुत ही reputed कंपनी है जोकि आपकी earning आप जब चाहे तब निकाल सकते हैं और यहां पर आपका अकाउंट बैन होने के खतरे से भी आप बच जाएंगे।
4. INRDeals

INRDeals एक ऑफर डील्स, डिस्काउंट, और कैशबैक वेबसाइट है जहां से आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं यहां पर आपको ऐसे बहुत सारे ऑफर्स मिल जाएंगे जिन ऑफर्स को आप प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा बना सकते हो अपने यूट्यूब चैनल से या फिर अपने ब्लॉग से
यहां पर आप पब्लिशर बनके इनकी ऐड भी अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं यहां पर भी आपको Amazon और Flipkart के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनको आप प्रमोट करके बहुत अच्छी इनकम यहां से कमा सकते हैं INRdeals.com एक इंडियन वेबसाइट है जो कि हिंदी वेबसाइट को भी अप्रूवल दे देती है
5. Hostgator India

अगर आप ब्लॉगिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग रिलेटेड कॉन्टेंट बनाते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर या फिर अपने यूट्यूब चैनल पर तो आप होस्टगेटर इंडिया का affiliate कर सकते हैं आप ₹1200 से ₹3000 हर signup कमा सकते हो। आप होस्टगेटर इंडिया पर साइन अप करके अपनी लिंक बनाकर उसको प्रमोट कर सकते हैं और वहां से अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं
6. Yatra Partner Program

अगर आप एक ट्रेवल ब्लॉगर हैं तो आप Yatra affiliate प्रोग्राम में signup कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप हर सेल और टिकट बुकिंग पर कमिशन कमा सकते हैं।
Yatra का affiliate program 100% फ्री है join करने के लिए।
7. Vcommission

Vcommission India का affiliate network है जो हिंदी websites को भी approval देता है अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर हैं तो ये एफिलिएट नेटवर्क आपके लिए ज़बरदस्त नेटवर्क है।
अगर किसी कारणवश आपको अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप इनकी किसी teammate को Skype पर कांटेक्ट करके अप्रूवल ले सकते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो आप इसे शेयर कर सकते हैं और आपके सवाल या सुझाव comments में लिख सकते हैं।
Very Nice Information Sir
Thank you so much
nice information
Thank you
Thank for sharing these affiliate program, especially for “Razorpay Partner Program”
Thank you apko post accha laga.
Nice Detail Amit Bhai
You Are best….
Nice information
Thank you
App baut acha content dete hote ho . thankyou
Thank you
Bhai mera loan aur insurance ka blog hai mere koi programme suggest kar do
Email kijiye mujhe at amitmishra.tryootech@gmail.com pr apko mail krte h.
Amit bhai mai aapka regular viewer hoo,aur mera ek finance se related blog hai ,mujhe affiliate program ke bare me janna hai help kar do.
mujhe affiliate ke bare me bahut kuch janna hai .
आप clickbank से products उठा सकते हो प्रमोट करने के लिए।
Great information Amit, I just scrolled out over here and saw this article of yours. It is amazing. Glad to have such a piece of nice information in one single frame.
Thank You
You Combined all in one. Best-One. Keep Writing..